How to Talk to Anyone by Leil Lowndes:
किसी से भी आसानी से बात करें ।📚 A Audiobook Summary In Hindi - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=7k1-g9tvw8I
-------------------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------------------
क्या आप भी चाहते हैं कि आप किसी भी इंसान से बात करके उसे इंप्रेस कर सके दोस्तों आज हम एक ऐसी पावरफुल किताब के बारे में बात करेंगे जो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएगी जी हां हम बात कर रहे हैं” हाउ टू टॉक टू एनीवर्सरी “किताब के गहराई भरे और इंगेजिंग समरी जो आपके जीवन को बदल सकती है आज हम एक ऐसी किताब की बात करने जा रहे हैं कभी सोचा है कैसे कुछ लोग किसी भी सिचुएशन में एफर्टलेसली बातचीत कर लेते हैं और लोग उनकी ओर खींचे चले आते हैं इमेजिन कीजिए अगर आप भी उन लोगों में से एक बन जाए साउंड्स अमेजिंग
राइट चलिए डाइव करते हैं इस किताब की इंक्रेडिबल इनसाइट्स में और जानते हैं वो सीक्रेट्स जो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को एक्स्ट्राऑर्डिनरी बना सकते हैं सोचिए अगर आप किसी भी सोशल गैदरिंग में जाए और हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच ले हर बातचीत में कॉन्फिडेंस और चाम से भरे रहे तो कैसा होगा यही वह स्किल्स है जो हम इस किताब से सीखने वाले हैं हम सभी जानते हैं कि कम्युनिकेशन स्किल्स हमारे पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कितनी महत्त्वपूर्ण होती है चाहे वह जॉब इंटरव्यू हो बिजनेस मीटिंग हो या फिर किसी दोस्त के साथ कैजुअल बातचीत आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स ही आपको सबसे अलग बनाती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इफेक्टिव कम्युनिकेशन सिर्फ शब्दों का खेल नहीं है यह एक आर्ट है जिसमें बॉडी लैंग्वेज टोन ऑफ वॉइस और इवन आई कांटेक्ट का बहुत बड़ा रोल होता है और इसी कला को समझाने के लिए ले लोस ने अपनी इस किताब में कुछ टिप्स दिए हैं जो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को नेक्स्ट लेवल तक ले जाएंगी जरा सोचिए अगर आप किसी से पहली बार मिले और तुरंत ही एक पॉजिटिव और लास्टिंग इंप्रेशन छोड़ सके तो कितना अच्छा होगा या फिर जब जब आप किसी मुश्किल बातचीत में शामिल हो और अपने पक्ष को कॉन्फिडेंटली और क्लियर पेश कर सके तो
कितना एंपावरिंग महसूस होगा ले लोंस की यह किताब आपको ऐसे ही पावरफुल टेक्निक्स और स्ट्रेटेजी सिखाती है जैसे कि कैसे किसी भी सोशल सिचुएशन में खुद को कंफर्टेबल और कॉन्फिडेंट महसूस करें कैसे बातचीत की शुरुआत करें और उसे स्मूथली चलाते रहे और कैसे लोगों का अटेंशन और रिस्पेक्ट हासिल करें इस किताब में आपको ऐसे टिप्स मिलेंगे जो ना सिर्फ आपके पर्सनल रिलेशनशिप्स को बेहतर बनाएंगे बल्कि आपके प्रोफेशनल लाइफ में भी आपको ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे इमेजिन करिए अगर आप हर कन्वर्सेशन में मैग्नेटिक और कैरिजमेटिक बन जाएं तो आपका लाइफ कितना बदल सकता है और दोस्तों यह
सिर्फ थियोरेटिकल बातें नहीं है ले लोंस ने इन टेक्निक्स को साइंटिफिकली और प्रैक्टिकली प्रूव किया है यानी कि जो आप सीखेंगे वह रियल लाइफ में भी काम करेगा तो चलिए इस शानदार जर्नी की शुरुआत करते हैं और सीखते हैं वो एडवांस कम्युनिकेशन स्किल्स जो हमारी जिंदगी को को एक नई दिशा दे सकते हैं अपने सेल्फ कॉन्फिडेंस को बूस्ट करने के लिए अपनी रिलेशनशिप्स को स्ट्रांग बनाने के लिए और अपनी प्रोफेशनल लाइफ को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए तैयार हो जाइए इस वीडियो को पूरा देखें और जाने वो सीक्रेट्स जो आपको बना सकते हैं एक मास्टर कम्युनिकेटर लेट्स डाइव इन टू द वर्ल्ड ऑफ इफेक्टिव कम्युनिकेशन विथ हाउ टू टॉक टू एनी वन बाय लिल लाउस तो दोस्तों अगर आप रेडी हैं अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए तो बने रहिए हमारे साथ इस वीडियो में और हां अगर आपको हमारा कंटेंट पसंद आए तो लाइक शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें ताकि आप हमारी हर नई वीडियो से कनेक्टेड रहे आज हम बात करेंगे एक ऐसी किताब के बारे में जो आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स को ट्रांसफॉर्म कर सकती है हाउ टू टॉक टू एनीवर्सरी बातचीत को असरदार और इंपैक्टफुल बना सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैसे हम अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को
नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं कुछ की पॉइंट्स नंबर एक पहली बार में शानदार प्रभाव डालें मेक अ ग्रेट फर्स्ट इंप्रेशन फर्स्ट इंप्रेशन बहुत महत्त्वपूर्ण होता है ले लोंस हमें सिखाती है कि कैसे हम अपनी बॉडी लैंग्वेज आई कांटेक्ट और स्माइल का सही उपयोग करके एक पॉजिटिव और लास्टिंग इंप्रेशन बना सकते हैं जब हम किसी से मिलते हैं तो हमारी बॉडी लैंग्वेज और फेशियल एक्सप्रेशंस पहले बोलते हैं इसलिए इन्हें सही तरीके से इस इस्तेमाल करना सीखना जरूरी है नंबर दो छोटी-छोटी बातें करने की कला में महारत हासिल करें मास्टर द आर्ट ऑफ स्मॉल टॉक स्मॉल टॉक बड़े कनेक्शंस का गेटवे होता है लोंस हमें बताती है कि कैसे हम छोटी-मोटी बातचीत के जरिए लोगों के साथ एक कंफर्टेबल एटमॉस्फियर बना सकते हैं आइस ब्रेकर्स ओपन एंडेड क्वेश्चंस और एक्टिव लिसनिंग इसके कुछ टेक्निक्स है जो आपकी स्मॉल टॉक को मीनिंगफुल बना सकते हैं नंबर तीन शारीरिक भाषा बहुत कुछ कहती है बॉडी लैंग्वेज स्पीक्स वॉल्यूम्स हमारी बॉडी लैंग्वेज बहुत कुछ कहती है अक्सर शब्दों से भी ज्यादा ले लोंस हमें सिखाती है कि कैसे हम अपनी बॉडी लैंग्वेज को इफेक्टिवली यूज करके लोगों के साथ एक बेहतर रिपोर्ट बना सकते हैं पावर पोजस कॉन्फिडेंट जेस्टर्स
और सही पोचर आपके कम्युनिकेशन को और भी इंपैक्टफुल बना सकते हैं नंबर चार संबंध और संबंध बनाना बिल्डिंग रिपोर्ट एंड कनेक्शन लोगों के साथ गहरा कनेक्शन बनाने के लिए हमें उनकी इमोशंस और फीलिंग्लेस बताती है कि कैसे हम एंपैथी और एक्टिव लिसनिंग के जरिए दूसरों के साथ एक मजबूत बंड बना सकते हैं मिररिंग एंपैथी और वैलिडेटिंग दूसरों की फीलिंग्लेस कन्वर्सेशन कभी-कभी हमें कठिन बातचीत का सामना करना पड़ता है लोंस हमें सिखाती है कि कैसे हम काम और कंपोज रहते हुए डिफिकल्ट कन्वर्सेशन को इफेक्टिवली हैंडल कर सकते हैं स्टेइंग काम बीइंग असर्टिव और
फाइंडिंग कॉमन ग्राउंड इन सब टेक्निक्स के जरिए हम किसी भी कठिन बातचीत को सफलता पूर्वक नेविगेट कर सकते हैं नंबर छह अपने शब्दों को महत्व देना मेकिंग योर वर्ड्स काउंट शब्दों का सही इस्तेमाल बहुत महत्त्वपूर्ण है लोंस बताती है कि कैसे हम अपने शब्दों को इंपैक्टफुल बना सकते हैं यूजिंग पॉजिटिव लैंग्वेज बीइंग कंसाइनर हमारे मैसेज को और भी प्रभावी बना सकते हैं हाउ टू टॉक टू एनीव्यू केशन स्किल्स को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने के लिए कुछ चैप्टर दिए हैं चैप्टर नंबर एक द बेसिक्स ऑफ गुड कम्युनिकेशन अच्छी संचार की मूल बातें अच्छी संचार की
मूल बातें सीखना बहुत जरूरी है अच्छी संचार कौशल की नीम कुछ बुनियादी सिद्धांतों पर आधारित होती है ले लोंस हमें सिखाते हैं कि कैसे एक अच्छे कम्युनिकेटर बनने के लिए हमें अपनी बॉडी लैंग्वेज टोन और वर्ड्स का सही इस्तेमाल करना चाहिए गुड कम्युनिकेशन का मतलब है कि आप अपनी बात को स्पष्ट और प्रभावी तरीके से दूसरों तक पहुंचाएं इसके लिए आपको सरल और सटीक भाषा का प्रयोग करना चाहिए अपनी बातें स्पष्ट रूप से कहनी चाहिए और सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनना चाहिए उदाहरण के लिए जब आप किसी मीटिंग में हो तो अपनी बात को शॉर्ट और टूथ पॉइंट रखें ताकि सभी को समझ में आए अच्छी संचार की मूल बातें समझने के लिए सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि एक अच्छी बातचीत का का आधार है स्पष्टता ईमानदारी और सहानुभूति है जब आप दूसरों से बात करते हैं तो अपनी बात को सरल और स्पष्ट रूप से कहें दूसरों की बातें ध्यान से सुने और उनके विचारों का सम्मान करें बातचीत में अपनी ईमानदारी और सत्यता को बनाए रखें जिससे लोग आप पर विश्वास कर सके लेल लोंस कहते हैं कि कम्युनिकेशन का 93 पर हिस्सा नॉनवर्बल होता है इसका मतलब है कि आपकी बॉडी लैंग्वेज फेशियल एक्सप्रेशंस और टोन ऑफ व आपके शब्दों से ज्यादा महत्त्वपूर्ण होते
हैं जब आप किसी से बात करते हैं तो आई कांटेक्ट बनाना ओपन बॉडी पोचर रखना और सही टोन में बोलना बहुत जरूरी है मान लीजिए एक जॉब इंटरव्यू में आप कॉन्फिडेंट दिखना चाहते हैं इसके लिए आपको इंटरव्यूअर के साथ आई कांटेक्ट बनाए रखना सीधे बैठना और स्माइल करना चाहिए इससे इंटरव्यूअर को लगेगा कि आप सेल्फ एश्योर्ड और कैपेबल है चैप्टर नंबर दो द सीक्रेट ऑफ मेकिंग स्मॉल टॉक छोटी बातचीत का रेह से छोटी बातचीत करना एक कला है जो किसी भी सामाजिक स्थिति में काम आती है स्मॉल टॉक अक्सर मुश्किल लगता है लेकिन यह किसी भी कन्वर्सेशन की शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका है लेल
लोंस बताते हैं कि हमें कैसे स्मॉल टॉक को मीनिंगफुल बना सकते हैं स्मॉल टॉक का रे से यह है कि आप हल्की-फुल्की और सामान्य विषयों पर बात करें जैसे मौसम फिल्में या हाल ही की खबरें इससे आप सामने वाले व्यक्ति के साथ चुनाव महसूस कर सकते हैं और बातचीत को शुरू करने का एक आसान तरीका मिल जाता है उदाहरण के लिए किसी पार्टी में आप कह सकते हैं आपका वीकेंड कैसा रहा छोटी बातचीत का रेह से है दूसरों में जेनुइन इंटरेस्ट दिखाना जब आप किसी से पहली बार मिलते हैं तो ऐसे टॉपिक्स चुने जो हर किसी के लिए रिलेटेबल हो जैसे मौसम करंट इवेंट्स या सामान्य रुचियां स्माइल करें आई कांटेक्ट बनाए रखें और अपने हावभाव से उत्सुकता दिखाएं याद रखें छोटी बातचीत एक गेटवे है गहरी बातचीत की तरफ स्मॉल टॉक का मकसद होता है रिपोर्ट बिल्ड करना और कंफर्ट जोन में आना इसके लिए आप सिंपल क्वेश्चंस पूछ सकते हैं जैसे कि आप यहां कैसे आए या आपका वीकेंड कैसा रहा ऐसे क्वेश्चन से बातचीत की शुरुआत करना आसान हो जाता है सोशल गैदरिंग में आप किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं और कहते हैं यहां का डेकोर बहुत सुंदर है ना आपने पहले भी यहां आकर देखा है यह एक सिंपल यट इफेक्टिव वे है बातचीत शुरू करने का चैप्टर नंबर तीन द
पावर ऑफ कॉम्प्लिट प्रशंसा की शक्ति प्रशंसा की शक्ति को कभी कम ना समझे प्रशंसा किसी की डे को ब्राइटनर सकती है और एक स्ट्रांग कनेक्शन बना सकती है लेल लोंस बताते हैं कि हमें जेनुइन कॉम्प्लिट कैसे देने चाहिए कॉम्प्लिट से आप दूसरों को अच्छा महसूस करा सकते हैं और सकारात्मक संबंध बना सकते हैं जब आप किसी की सच्ची प्रशंसा करते हैं तो वह व्यक्ति आपके प्रति अच्छा महसूस करता है और आपके साथ बेहतर संबंध बनाना चाहता है उदाहरण के लिए आपने बहुत अच्छा काम किया है कहना किसी के आत्मविश्वास को बढ़ा सकता है प्रशंसा की शक्ति को अंडरस्टिमेटिंग कॉम्प्लिट किसी के दिन को
ब्राइटनर कर सकता है और आपको भी अच्छा महसूस करवा सकता है जब आप किसी की तारीफ करते हैं तो स्पेसिफिक रहे और जेनुइन हो जैसे तुम्हारा प्रेजेंटेशन बहुत इंप्रेसिव था खासकर वो डेटा एनालिसिस वाला हिस्सा इस तरह की प्रशंसा व्यक्ति को खास और अप्रिशिएट महसूस कराती है कंप्लीमेंट्स का सही तरीके से देना बहुत इंपॉर्टेंट है एक जेनुइन कॉम्प्लिट ना सिर्फ सामने वाले को अच्छा महसूस कराता है बल्कि आपके प्रति एक पॉजिटिव परसेप्शन भी बनाता है हमेशा स्पेसिफिक और हर्ट फेल्ट कंप्लीमेंट्स दें अपने कॉलीग से कहे मुझे आपका प्रेजेंटेशन बहुत पसंद आया आपने डाटा को बहुत इफेक्टिवली प्रेजेंट किया यह एक स्पेसिफिक कम्प्लीनोस करता है चैप्टर नंबर चार द आर्ट ऑफ लिसनिंग सुनने की कला सुनने की कला सीखना बहुत महत्त्वपूर्ण है एक्टिव लिसनिंग का मतलब है कि आप पूरी तरह से सामने वाले पर ध्यान दें इंटरप्ट ना करें और रिलेवेंट रिस्पांसस दें यह दिखाता है कि आप उनकी बातों को वैल्यू करते हैं लिसनिंग का मतलब है कि आप ध्यान से सुने और सामने वाले की बातों को समझने का प्रयास करें सक्रिय सुनने से आप बेहतर संवाददाता बन सकते हैं और सामने वाले को यह महसूस करा सकते हैं कि उनकी बातों का महत्व है उदाहरण के लिएकिसी मीटिंग में आप सामने वाले की बातों को ध्यान से सुनकर उन्हें समझकर प्रतिक्रिया दें सुनने की कला का महत्व समझे जब आप एक्टिव लिसनिंग करते हैं तो सामने वाले को यह महसूस होता है कि आप उनकी बातें ध्यान से सुन रहे हैं और उनकी फीलिंग्लेस को दूर रखें आई कांटेक्ट बनाए रखें और बीच-बीच में नोडिंग या स्मॉल रिस्पांसस दें जिसे सामने वाले को लगे कि आप इंगेज्ड है ले लोस कहते हैं कि इफेक्टिव कम्युनिकेशन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है अच्छा लिसन बनना सुनने की कला से आप सामने वाले के इमोशंस और थॉट्स को बेहतर समझ सकते हैं जब आपका फ्रेंड आपसे
अपने किसी प्रॉब्लम के बारे में बात करता है तो उसे ध्यान से सुने बीच में इंटरप्ट ना करें और एंपैथेटिक रिस्पांसस दे जैसे मैं समझ सकता हूं यह सिचुएशन बहुत चैलेंजिंग है चैप्टर नंबर पांच हैंडलिंग डिफिकल्ट कन्वर्सेशन कठिन बातचीत को संभालना कठिन बातचीत को संभालना एक महत्त्वपूर्ण कौशल है कठिन बातचीत को संभालना एक चैलेंजिंग टास्क हो सकता है लेल लोंस हमें बताते हैं कि हमें काम और कंपोज्ड रहकर कैसे इन सिचुएशंस को मैनेज करना चाहिए हैंडलिंग डिफिकल्ट कन्वर्सेशन का मतलब है कि आप तनावपूर्ण और चुनौतीपूर्ण बातचीत को शांत और संयमित
तरीके से संभालें इसके लिए आपको संयमित रहना स्पष्ट भाषा का प्रयोग करना और सामने वाले की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए उदाहरण के लिए किसी विवादित मुद्दे पर बात करते समय शांत और समझदार बने रहे कठिन बातचीत को संभालना एक स्किल है जो प्रैक्टिस से आती है जब आप किसी डिफिकल्ट कन्वर्सेशन में हो तो शांत रहें और अपनी भावनाओं को नियंत्रित करें सामने वाले की बात को बिना इंटरप्ट किए सुने और उनकी पर्सपेक्टिव को समझने की कोशिश करें रिस्पेक्टफुल और असर्टिव होकर अपनी बात रखें और यदि संभव हो तो सलूशन ओरिएंटेड रहे डिफिकल्ट कन्वर्सेशन में हमेशा
रिस्पेक्टफुल और पेश रहे अपनी बात को असर्टिवली रखें लेकिन सामने वाले की बात को भी ध्यान से सुने इससे कॉन्फ्लेट को रिजॉल्व करना आसान हो जाता है अगर किसी कॉलीग से डिसएग्रीमेंट हो तो कामली अपनी बात रखें जैसे मुझे लगता है कि हमारे अप्रोचेबल करर एक बेहतर सलूशन निकाल सकते हैं चैप्टर नंबर छ बिल्डिंग स्ट्रांग कनेक्शंस मजबूत संबंध बनाना मजबूत संबंध बनाना जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण है स्ट्रांग कनेक्शंस बनाने के लिए म्यूचुअल रिस्पेक्ट और अंडरस्टैंडिंग जरूरी है लेल लोंस बताते हैं कि हमें कैसे अपने रिलेशनशिप्स को मजबूत और मीनिंगफुल बना सकते हैं बिल्डिंग स्ट्रांग कनेक्शंस का मतलब है कि आप दूसरों के साथ कहरे और अर्थपूर्ण संबंध बनाएं इसके लिए आपको ईमानदारी विश्वास और सम्मान के साथ संबंध बनाने होंगे उदाहरण के लिए अपने सहकर्मियों के साथ नियमित संवाद रखें और उनके साथ मिलकर काम करें मजबूत संबंध बनाने के लिए ट्रस्ट और रिस्पेक्ट सबसे जरू जरूरी है अपने रिश्तों में ईमानदारी और ओपन कम्युनिकेशन को प्राथमिकता दें छोटे-छोटे जेस्चर जैसे टाइमली रिस्पांसस थॉटफुल गिफ्ट्स और रेगुलर चेकइन से आप अपने रिश्तों को मजबूत बना सकते हैं याद रखें रिलेशनशिप्स को नर्चर करना एक ऑनगोइंग प्रोसेस है स्ट्रांग कनेक्शंस बनाने के लिए ट्रस्ट और एंपैथी बहुत जरूरी है सामने वाले की फीलिंग्लेस दिखाएं और हमेशा सपोर्टिव रहे अपने दो दोस्त की खुशी और दुख दोनों में साथ दें अगर वह किसी मुश्किल समय से गुजर रहा हो तो उसकी मदद करें और उसे इमोशनल सपोर्ट दें इससे आपका बंड और भी मजबूत होगा चैप्टर नंबर सात मास्टरिंग बॉडी लैंग्वेज शरीर की भाषा में निपुणता शरीर की भाषा हमारे संवाद का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा है बॉडी लैंग्वेज आपकी बातचीत को असरदार बना सकती है ले लोंस बताते हैं कि हमें अपनी बॉडी लैंग्वेज को कैसे कंट्रोल करना चाहिए ताकि हम कॉन्फिडेंस और अप्रोचेबल लगे मास्टरिंग बॉडी लैंग्वेज का मतलब है कि आप अपने शरीर के हाव भाव और मुद्रा के माध्यम से सकारात्मक संदेश भेजें उदाहरण के लिए अपने हाथ खुले रखें सीधा खड़े हो और अपनी बॉडी को सामने वाले व्यक्ति की ओर मोड़े सकारात्मक शरीर भाषा से आप दूसरों को आरामदायक और स्वागत योग्य महसूस कराते हैं शरीर की भाषा में निपुणता हासिल करने के लिए अपने हाव भाव और जेस्टर्स पर ध्यान दें ओपन और वेलकमिंग बॉडी लैंग्वेज से आप अप्रोचेबल और फ्रें फली दिखेंगे जैसे आर्म्स को क्रॉस ना करें रिलैक्स पोचर रखें और स्माइल करें दूसरों की बॉडी लैंग्वेज को भी ऑब्जर्व करें इससे आप उनके इमोशंस और फीलिंग्लेस वेज का मतलब है कि आप ओपन और कॉन्फिडेंट दिखें आई कांटेक्ट बनाए रखें स्माइल करें और अपने जेस्चर को कंट्रोल्ड रखें यह सामने वाले को कंफर्टेबल और इंगेज्ड महसूस कराता है जब आप किसी से मिलते हैं तो उनके साथ फर्म हैंड शेक करें आई कांटेक्ट बनाए रखें और वार्म स्माइल दें इससे आप कॉन्फिडेंट और फ्रेंडली लगेंगे चैप्टर नंबर आठ द मैजिक ऑफ मिररिंग मिररिंग की जादू मिररिंग एक प्रभावी तकनीक है जिसे आप सामने वाले व्यक्ति के हाव भाव और बोलने के तरीके की नकल करते हैं मिररिंग एक पावरफुल टेक्नीक है जिससे आप
किसी के साथ रिपोर्ट बना सकते हैं लेल लोंस बताते हैं कि हमें कैसे सकली सामने वाले के जेस्चर और एक्सप्रेशंस को मिरर करना चाहिए मिररिंग से आप सामने वाले के साथ तुरंत जुड़ाव महसूस कर सकते हैं और उनकी भावनाओं को समझ सकते हैं उदाहरण के लिए अगर सामने वाला व्यक्ति धीमे और शांत तरीके से बोल रहा है तो आप भी वैसे ही बोले मिररिंग की जादू अद्भुत है क्योंकि यह सबकॉन्शियसली सामने वाले को कंफर्टेबल और अंडरस्टूड महसूस कराती है मिररिंग का मतलब है सकली सामने वाले के बॉडी लैंग्वेज टोन और वर्ड्स को रिफ्लेक्ट करना इससे एक रिपोर्ट बनता है और बातचीत स्मूथ और
नेचुरल हो जाती है इसे ओवर डू ना करें सटल की की है मिररिंग का मतलब है कि आप सतली सामने वाले के बॉडी लैंग्वेज और टोन ऑफ वॉइस को कॉपी करें यह एक सबकॉन्शियस लेवल पर कनेक्शन बनाता है और सामने वाले को कंफर्टेबल महसूस कराता है अगर आपका कॉलीग रिलैक्स पोचर में बैठा है तो आप भी उसी पोचर में बैठें अगर वह सॉफ्टली बोल रहा है तो आप भी अपनी टोन को सॉफ्ट रखें इससे वह सबकॉन्शियसली आपसे कनेक्टेड महसूस करेगा चैप्टर नंबर न द इंपैक्ट ऑफ पॉजिटिव एटीट्यूड सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रभाव सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रभाव हमारे जीवन में बहुत बड़ा होता है पॉजिटिव एटिट्यूड
ना केवल आपकी बातचीत को बेहतर बनाता है बल्कि आपके जीवन को भी खुशहाल बनाता है ले लोंस बताते हैं कि हमें हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए और इसे अपनी कम्युनिकेशन में रिफ्लेक्ट करना चाहिए पॉजिटिव एटीट्यूड से हम किसी भी मुश्किल स्थिति का सामना कर सकते हैं और उसे हल कर सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप किसी चुनौती का सामना कर रहे हैं तो सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उस चुनौती का समाधान निकालने का प्रयास करें सकारात्मक दृष्टिकोण से हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं सकारात्मक दृष्टिकोण का प्रभाव बहुत बड़ा होता है एक पॉजिटिव एटिट्यूड से ना केवल आप अपनी
समस्याओं का बेहतर तरीके से सामना कर सकते हैं बल्कि दूसरों को भी इंस्पायर और मोटिवेट कर सकते हैं पॉजिटिविटी से आप चैलेंज को अपॉर्चुनिटी के रूप में देख सकते हैं और अपने आसपास पास एक इनकरेजिंग एनवायरमेंट क्रिएट कर सकते हैं पॉजिटिव एटीट्यूड से आप हर सिचुएशन में ऑप्टिमिस्टिक और होप फुल रहते हैं यह आपके इंटरेक्शंस को प्लेजट और प्रोडक्टिव बनाता है हमेशा पॉजिटिव लैंग्वेज का इस्तेमाल करें और अपने वर्ड से दूसरों को अपलिफ्ट करें जब आपके टीम का कोई मेंबर अच्छा काम करें तो उसे अप्रिशिएट करें जैसे तुम्हारा काम बहुत अच्छा है तुमने इसे बहुत
एफिशिएंटली किया है इससे उसकी मराल बढ़ेगी और वह और भी अच्छा काम करने के लिए मोटिवेटेड रहेगा चैप्टर नंबर 10 द पावर ऑफ स्टोरीज कहानियों की शक्ति कहानियों की शक्ति को कभी कम न समझे कहानियां हमारे इमोशंस को एंगेज करती है और हमारी बातचीत को मेमोरेबल बनाती है लेल लोस बताते हैं कि हमें अपनी बातचीत में स्टोरीज का कैसे उपयोग करना चाहिए स्टोरीज से हम अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावी तरीके से व्यक्त कर सकते हैं कहानियां हमारे संदेश को अधिक रोचक और यादगार बनाती है उदाहरण के लिए अगर आप किसी प्रेजेंटेशन में अपने विचार व्यक्त करना चाहते हैं तो एक छोटी कहानी का उपयोग करें जो आपके संदेश को स्पष्ट और प्रभावी बनाए कहानियों की शक्ति अपार है एक अच्छी कहानी लोगों को एंगेज एंटरटेन और एजुकेट कर सकती है स्टोरीज के माध्यम से आप कॉम्प्लेक्शन फुल तरीके से डिलीवर कर सकते हैं अपनी बातचीत में रिलेवेंट स्टोरीज को इंक्लूड करें इससे आप अपने पॉइंट्स को इफेक्टिवली कम्युनिकेट कर पाएंगे और लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाएंगे स्टोरी से आप अपनी बात को इंपैक्टफुल और रिलेटेबल बना सकते हैं यह आपके मैसेज को क्लियर और मेमोरेबल बनाती है हमेशा पर्सनल और इंस्पायरिंग स्टोरीज का उपयोग करें जब आप
किसी को मोटिवेट करना चाहते हैं तो अपनी लाइफ की कोई इंस्पायरिंग स्टोरी शेयर करें जैसे जब मैं अपने करियर की शुरुआत कर रहा था तब मुझे भी कई चैलेंज का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने हार्ड वर्क और डिटरमिनेशन से उन्हें ओवरकम किया कंक्लूजन दोस्त ले लोंस की किताब हाउ टू टॉक टू एनीव्यू निकेशन से हम अपने पर्सनल और प्रोफेशनल जीवन में कैसे सक्सेस पा सकते हैं इस किताब के प्रिंसिपल्स को अपनाकर हम अपनी बातचीत को कॉन्फिडेंट इंपैक्टफुल और मीनिंगफुल बना सकते हैं आशा है कि आपको इस वीडियो से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर आपको यह वीडियो पसंद आया हो तो इसे
लाइक और शेयर करें और हमारे चैनल सक्सेस बुक मिरर को सब्सक्राइब करना ना भूले धन्यवाद हम फिर मिलेंगे एक और अमेजिंग किताब की समरी के साथ तब तक के लिए कीप टॉकिंग एंड बिल्डिंग ग्रेट कनेक्स [संगीत]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें